एसपी महाराजगंज पहुंचे सोनौली, बॉर्डर का लिया जायजा, सतर्कता के दिए निर्देश
एसपी महाराजगंज पहुंचे सोनौली, बॉर्डर का लिया जायजा, सतर्कता के दिए निर्देश
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता गुरुवार को भारत-नेपाल की सीमा सोनौली का निरीक्षण किया और पगडंडियों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी ने नेपाल के अधिकारियों व भारत के एसएसबी-पुलिस के साथ बैठक भी की। उन्होंने आपसी समन्वय से 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा खुली सीमा चुनौती है, त्योहारों में कुछ देश विरोधी लोग अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। जिसको गंभीरता से लेते हुए सीमा पर तैनात जवान व सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहें । किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर तत्काल पूछताछ करें, हल्की सी चूक बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकती है।
बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाएं। पटाखा कारोबारियों की दुकानों पर बालू, पानी आदि सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम होने आवश्यक हैं। नगर में रात्रि गश्त बढ़ाएं तथा सड़क किनारे वाहनों को खड़ा नहीं करने दें। जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसका खास ख्याल रखा जाए।
इसके उपरांत एसपी ने सीमा का निरीक्षण किया और कई अन्य जानकारियां ली।
इस मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर संजय प्रसाद, सीओ अजय सिंह चौहान, कोतवाल धनंजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अशोक कुमार, एसआई जितेंद्र सिंह राव, इंस्पेक्टर बेलहिया ईश्वरी अधिकारी आदि मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।