बॉर्डर बंद से नेपाली नागरिकों का आक्रोश फूटा, नेपाल कस्टम के सामने किया प्रदर्शन

बॉर्डर बंद से नेपाली नागरिकों का आक्रोश फूटा, नेपाल कस्टम के सामने किया प्रदर्शन

बॉर्डर बंद से नेपाली नागरिकों का आक्रोश फूटा, नेपाली कस्टम के सामने किया प्रदर्शन

आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से सटे भारत नेपाल सीमा 7 महीने से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीमा आम आदमियों के लिए सील है। सरहदी क्षेत्र का आम आदमी सीमा सील होने के कारण खासा परेशान है । जिसका आक्रोश आज फूट पड़ा।
नेपाल के रोहतक गौर में स्थित कस्टम (भंसार कार्यालय) के सामने नेपाली नागरिकों ने जबरदस्त जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और बॉर्डर खुलवाने की मांग किया।
भंसार (कस्टम कार्यालय) के सामने नेपाली नागरिकों के प्रदर्शन से काफी देर तक कस्बे में अफरा तफरी का माहौल रहा। लोगों का कहना था कि नेपाल सरकार बिना वजह बॉर्डर को सील कर सरहदी क्षेत्रों में तनाव बढ़ा रहा है । बॉर्डर खोलने से दोनों देशों में आवागमन सहज होगा और स्थितियां सामान्य होंगीं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे