नौतनवा : पुलिस से छुब्द दो महिलाओं ने अपनी बच्ची के साथ तहसील रोड कर दिया है जाम
नौतनवा : पुलिस से छुब्द दो महिलाओं ने अपनी बच्ची के साथ तहसील रोड कर दिया जाम
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा तहसील के सामने दो महिला अपने एक दस वर्षीय बच्ची के साथ न्याय के के लिए सड़क पर लेट गई है । महिला की पीड़ा को देखते हुए नौतनवा तहसील के अधिवक्ता भी उसके साथ खड़े हैं। तहसील के सामने आवा गमन ठप हो गया है। सड़क जाम है।
खबरों के मुताबिक शुक्रवार करीब 11:00 बजे दो महिलाएं एक 10 साल की बच्ची को लेकर नौतनवा तहसील में स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंची और अपनी पीड़ा उनसे बतायी। किंतु कार्यालय में मौजूद सिपाहियों ने उनकी व्यथा नहीं सुनी उन्हें वहां से भगा दिया। जिससे क्षुब्ध होकर दोनों महिलाएं अपने बच्ची को साथ लेकर तहसील के ठीक सामने मेन रोड पर लेट गई और आवागमन ठप हो गया। महिला की पीड़ा को समझते हुए अधिवक्ता भी उसके साथ सड़क पर खड़े होकरआवागमन ठप कर दिया। जिसके कारण खनुवा नौतनवा मार्ग के जाम होते हैं अफरा तफरी मच गई ।
चौकी प्रभारी नौतनवा मौके पहुंच गए है उसे समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं।
न्याय के लिए सड़क जाम करने वाले दोनों महिलाएं नौतनवा थाना क्षेत्र के खैराटी नवडिहवा गांव की निवासी बताई गई हैं। महिला स्कमड़ी पत्नी रामकेवल का कहना है कि उसके परिवार के लोगों ने उसे और उसकी बच्ची
संजना 10 वर्ष को बुरी तरह मारा-पीटा लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी जिससे दुखी होकर उसे सड़क पर लेटना पड़ा।
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस रास्ते से हटने के लिए मान मनोबल में जुटी हुई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।