सोनौली बॉर्डर: आज छोटी दीपावली, सरहद के दोनों पार छाया रहा सन्नाटा
सोनौली बॉर्डर: आज छोटी दीपावली, सरहद के दोनों पार छाया रहा सन्नाटा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: नेपाल में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भारत- नेपाल सीमा
सील होने के कारण आज दीपावली के प्रथम दिन सरहद के दोनों कस्बों में पूरी तरह से सन्नाटा रहा । दुकानें तो खुली रही लेकिन ग्राहक नहीं दिखे, दुकानदार खासा मायूस रहे।
जबकि बीते वर्ष दीपावली में सरहद के दोनों पार के कस्बों में खड़ा होने के लिए जगह नहीं थी। अलग से फोर्स लगाए गए थे । जाम समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा था। किंतु इस बार पूरा कस्बा सन्नाटे के साए में है। हर कोई मायूस है और सरकार की व्यवस्था को कोस रहा है।
नेपाली नागरिक भी काफी मायूस और आक्रोश में है ।
नेपाल सरकार द्वारा सीमा सील की अवधि बढ़ाए जाने से उनमें अब आक्रोश पनपने लगा है और यह आक्रोश किसी भी समय फूट सकता है। जिसके जिम्मेदार सरकार होगी।