भारत ही नहीं नेपाल में भी धूमधाम से मनाया गया भाई टीका का त्योहार
भारत ही नहीं नेपाल में भी धूमधाम से मनाया गया भाई टीका का त्योहार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में आज सोमवार को भाई दूज (भाईटीका) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाई के माथे पर केसर का तिलक लगाकर व फूलमाला पहनाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार भेंट कर सदैव उनकी रक्षा का वचन दिया। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को यह त्योहार मनाया जाता है।
लोगो की ऐसी मान्यता है कि इस दिन यमराज ने अपनी बहन को वचन दिए थे कि जो भाई इस दिन अपनी बहन से तिलक लगवाएगा और उसके घर भोजन करेगा, उसे यमराज का भय नहीं होगा।
प्रसांत गुरूंग, विजय थापा, शालू थापा, गीता थापा सूरज राना ने बताया कि दीपावली पर्व के बाद (भाई टीका) भाईदूज का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व को यम द्वितीया भी कहते हैं। इस दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। मान्यता है कि इस दिन अगर बहन अपने भाई को खाना खिलाए तो उसकी उम्र बढ़ती है और भाई के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। बहन अपने भाई को चावल खिलाती है। पूलभाला पहना कर टीका लगाती है। इस त्यौहार को नेपाली भाई टिका कहते हैं जबकि भारत में इसे भाई दूज के नाम से जाना जाता है।