तेंदुए की गांव में उपस्थिति से ग्रामीणो मे दहशत, कर रहे रतिजगा
तेंदुए की गांव में उपस्थिति से ग्रामीणो मे दहशत, कर रहे रतिजगा
आई एन न्यूज कोठीभार डेस्क;
कोठीभार थाना क्षेत्र के आठ गांवों में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत है, और रतिजगा कर रहे हैं। तेंदुए के आतंक से न तो रात को चैन से सो पा रहे हैं, और न ही अपने खेतों में काम कर पा रहे हैं। एक माह के भीतर तेंदुआ दो बछड़ों को शिकार बना चुका है।
बता दे की ग्राम पैकौली कला के बेलवा टोले पर सोमवार की रात में तेंदुए ने ग्रामीण भुटेली चौधरी के पशुबाड़े में बांधे गए बछड़े को शिकार बना लिया और घसीट ले गया।
बछड़े के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हुए। ग्रामीणों ने तलाश शुरू की तो पशु बाड़े के समीप गन्ने के खेत के पास आहट सुनाई दी। उस तरफ लोग दौड़े तो तेंदुआ भागता नजर आया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ खेत के किनारे बछड़े को मृत अवस्था में छोड़कर भाग चुका था।
तेंदुए के गांव तक पहुंचने के कारण ग्रामीण दहशत में है और अपनी सुरक्षा को लेकर रतिजगा कर रहे हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।