सूर्य उपासना का महापर्व नहाए खाए के साथ आज से शुरू
सूर्य उपासना का महापर्व नहाए खाए के साथ आज से शुरू
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ 18 नवंबर आज बुधवार से शुरू हो गया है। पहले दिन नहाए खाए के साथ पर्व की शुरुआत होगी।
सूर्य देव की आराधना कर संतान के सुखी जीवन की कामना के लिए 20 नवंबर को महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगी। अगले दिन 21 नवंबर की सुबह उगते सुर्य को अर्ध्य देकर व्रत का खत्म करेंगीं।
जिले भर में इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए घाटों पर व्यवस्थाओं को लेकर लोग जुट गए हैं। घाटों पर आयोजन कमेटीयों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को मनाने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है ।
दीपावली पर्व के बाद छठ पूजा हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को होती है। छठ पूजा शुक्रवार 20 नवंबर के दिन होगी, छठ पूजा का प्रारंभ 2 दिन पूर्व चतुर्थी तिथि को नहाए खाए से शुरू होगा। पंचमी को लोहंडा व खरना होगा । षष्टमी तिथि को छठ पूजा होगी। इस दिन सूर्य देव क शाम का अर्ध्य अर्पित किया जाएगा। जबकि अगले दिन सप्तमी को सूर्योदय के समय उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पारन कर व्रत को महिलाएं पूर्ण करेंगी।