सोनौली: जायसवाल सभा सोनौली छठ घाट पर लगाएगा हेल्प डेस्क— संजीव
सोनौली: जायसवाल सभा सोनौली छठ घाट पर लगाएगा हेल्प डेस्क— संजीव
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सूर्य उपासना के महापर्व पर सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के श्यामकाट पुल के पास नए छठ घाट पर उमड़ते भीड़ के मद्देनजर सरकार के गाइडलाइन से लोगों को जागरूक करने तथा छठ घाट पर आने वाली व्रती महिलाएं, श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए जयसवाल सभा सोनौली ने छठ घाट पर हेल्प डेस्क (सहायता कक्ष) स्थापित करने का फैसला लिया है।
जयसवाल सभा के 20 युवक स्वयंसेवी के रूप में छठ घाट पर मौजूद रहेंगे। जो श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए उत्साहित करेंगे।
जयसवाल समाज सोनौली के अध्यक्ष संजीव जायसवाल ने बताया कि प्रशासन के सहयोग में
जायसवाल सभा के 20 जायसवाल वॉलिंटियर्स 20 मोटरसाइकिल और तीन चार पहिया गाड़ियों के साथ हेल्प डेस्क पर मौजूद रहेंगे।
किसी भी श्रद्धालु या व्रती महिलाओं को किसी भी तरह का कोई दिक्कत होगा तो जायसवाल सभा के स्वयं सेवी कर उन्हें हर तरह के सहयोग प्रदान करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि जायसवाल सभा के पदाधिकारी समाज सेवा के लिए हर समय तत्पर हैं। किसी भी धर्म मजहब से हमें कुछ लेना-देना नहीं हमें तो केवल समाज का सेवा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने की सूचना प्रशासन को भी दिया जा रहा है।
इसके पहले संजीव जायसवाल की अध्यक्षता में जयसवाल समाज के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें उक्त निर्णय लिया गया गया।
बैठक में मुख्य रूप से संजीव जायसवाल, हरिश्चंद्र जायसवाल, प्रेम जयसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, सुनील जायसवाल, नीरज जायसवाल, ओम प्रकाश जयसवाल, विनोद जायसवाल, अंजनी जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, राजू जयसवाल सहित दो दर्जन से अधिक जयसवाल बंधु मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।