बृजमनगंज : पत्रकार के पिता के स्वर्गवास पर, शोक की लहर
बृजमनगंज : पत्रकार के पिता के स्वर्गवास पर, शोक की लहर
आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क :
इंडोनेपाल न्यूज के पत्रकार रिजवान खान के पिता श्री बदरूददीन का बीते दिनों शाम को अचानक हृदय गति रुक जाने से स्वर्गवास हो गया।
पत्रकार रिजवान खान के पिता के स्वर्गवास की खबर जैसे ही आम हुआ ग्रामीणों और पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त हो गई । उनको उनके ही गांव के कब्रिस्तान ग्राम गोपालपुर अहिरौली बृजमनगंज, महराजगंज में बुधवार की दोपहर को सुपुर्दे खाक किया गया । उनके पुत्र रिजवान खान ने सभी से उनके लिए ईश्वर से दुआ ( प्रार्थना ) करने की गुजारिश की है ।
सोनौली में शोकसभा—-
पत्रकार रिजवान खान के पिता के स्वर्गवास पर इंडो नेपाल न्यूज़ परिवार ने इंडो नेपाल न्यूज़ कार्यालय पर 2 मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया है। और ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शहन शक्ति दे।
शोक प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से गुड्डू जायसवाल, विजय चौरसिया, गुड्डू गुप्ता, संजीव जायसवाल, धर्मेंद्र चौधरी, प्रेम चौधरी, पिंकू सिंह,पूजा कनौजिया, सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।