रामलीला का मंचन,चरित्र निर्माण का देता है संदेश- नरसिंह पांडेय
रामलीला का मंचन,चरित्र निर्माण का देता है संदेश- नरसिंह पांडेय
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर में हो रहे रामलीला का उद्घाटन हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने बुधवार की रात फीता काट कर किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन एक ऐसा जीवन चरित्र है, जिनके हर पहलू से हमें सकारात्मक संदेश व शिक्षा मिलती है। पूर्वजों द्वारा रामलीला की परंपरा इसलिए शुरू की गई थी कि हमारे आने वाली पीढ़ी को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन चरित्र से उत्तम शिक्षा मिल सके। जिससे एक संस्कारित परिवार व समाज का निर्माण हो। उन्होंने यह भी कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की जीत का नाम ही रामलीला है। इस रामलीला को आप मात्र एक नाटक के रूप में मत देखिएगा बल्कि इसके अच्छाइयों को ग्रहण करते हुए अपने गांव में एक अच्छे समाज का निर्माण करने का प्रयास करें। जिससे यह गांव एक आदर्श गांव के रुप में स्थापित हो सके।
इस मौके पर आदर्श पांडे, राज जायसवाल, अवधेश चौबे, राम मिलन साहनी, राजेंद्र प्रसाद, राजकुमार, प्रकाश सहित तमाम हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक गांव के मौजूद रहे।