पुरंदरपुर: 5 दिनों से गायब स्वर्ण व्यवसाई की जंगल में मिली लाश
पुरंदरपुर: 5 दिनों से गायब स्वर्ण व्यवसाई की जंगल में मिली लाश, थाने पर ग्रामीणों ने मचाया हंगामा, पहुंचे पुलिस कप्तान
आई एन न्यूज़ पुरंदरपुर डेस्क:
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मदररहना कटकही निवासी उमेश वर्मा बीते 15 नवंबर कि सुबह अपनी पत्नी को बता कर घर से निकले की उनके तीन मित्र उन्हें बुला रहे हैं। काम के सिलसिले में उनसे मिलने जा रहा हूं, और तभी से उमेश लापता था। उमेश की पत्नी ने पुरंदरपुर पुलिस को तहरीर देकर पूरी घटना से उन्हें अवगत कराया था
बताया गया है की आज शुक्रवार की देर शाम को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सुरपार नर्सरी जंगल में उमेश वर्मा की लाश बरामद होने के बाद लाश को पुलिस द्वारा थाने पर लेकर पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंच गए और लाश को पोस्टमार्टम ले जाने से रोकने का प्रयास कर हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों के उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस ने डंडा भाजकर हंगामा कर रहे लोगों को भगाया और लाश को पीएम के लिए भेज दिया।
घटना की खबर मिलते ही हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष रामसेवक जयसवाल मौके पर पहुंचे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, किंतु सफल नहीं हो पाए। मामला थोड़े ही देर में फरेंदा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह तक पहुंचा वह स्वयं थाना पहुंच गए और मामले की जांच कर दोषी व्यक्तियों को दंडित कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि पुरंन्दरपुर थाने पर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज भी पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।