सोनौली: छठ घाट पर शिवम त्रिपाठी ने व्रती महिलाओं से पैर छू कर लिया आशीर्वाद
सोनौली: छठ घाट पर शिवम त्रिपाठी ने व्रती महिलाओं से पैर छू कर लिया आशीर्वाद
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा का आज व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा का समापन किया। इस मौके पर सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के सभी छठ घाट पर पहुंच कर. शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने व्रती महिलाओं का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया और छठ माता से नगर में सुख शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना किया।
इसके पूर्व छठ घाट पर छठ मैया के पूजा स्थल पर 51 दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
श्यामकाट घाट पर नगर पंचायत द्वारा आयोजित भजन एवं नाटक मंडली द्वारा भगवान शिव का नित्य देख लोग पूरी रात झूमते रहे।
छठ पूजा के अवसर पर नगर पंचायत सोनौली में स्थित सभी छठ घाटों का न०पं०सोनौली की अध्यक्ष श्रीमती कामना त्रिपाठी ,प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी व नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहें । घाट पर आए सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दिया।
एवं छठ घाट पर व्रती महिलाओं में न०पं०सोनौली की अध्यक्ष श्रीमती कामना त्रिपाठी एवं शिवम त्रिपाठी ने प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर साथ में सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,अमीर आलम,अफरोज खान,प्रेम यादव,राजकुमार नायक,पप्पू सिंह,बबलू सिंह,रामअशीष तिवारी,अशर्फी लाल,रामानन्द रौनियार,आशुतोष त्रिपाठी,मोनू खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।