नौतनवा : हिंदू युवा वाहिनी ने गौ- माता की पूजा कर मनाया गोपाष्टमी
नौतनवा : हिंदू युवा वाहिनी ने गौ- माता की पूजा कर मनाया गोपाष्टमी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर आज रविवार को महुअवा स्थित गौशाला पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने माता बनैलिया के पुजारी सदस्यों के साथ मंत्रोच्चारण के बीच पूरे
विधि विधान से गौ माता का पूजन कर गौ रक्षा तथा गौ संवर्धन का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपस्थित गौ भक्तों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने कहा कि हिंदू संस्कृति में गाय का बहुत महत्व है । हम इन्हें गौ माता कहते हैं, धार्मिक दृष्टिकोण से भी इनका बड़ा महत्व है। अपने सभी धार्मिक कार्यों में इनके दूध और गोबर की जरूरत हमें पड़ती है । शरीर को शुद्ध करने के लिए इनके मूत्र भी पंचगव्य के तौर पर भी हम प्रयोग करते हैं । जीवन की अंतिम यात्रा के समय भी गौ माता का पूजन किया जाता है। इनके रोम रोम में देवी देवताओं का वास होता है। इनके धार्मिक महत्त्व के साथ-साथ वैज्ञानिक तथा आध्यात्मिक महत्व भी है।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों ने गौ रक्षा तथा गौ संवर्धन का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम को पंडित पिंटू चौबे व नौतनवा स्थित सिद्ध पीठ माता बनैलिया स्थान के पुजारी गण ने संपन्न कराया।
इस मौके पर मुख्य रूप से अमरनाथ पांडे, जगदीश साहनी, राजू गुप्ता सभासद, राधेश्याम गुप्ता, संतोष मोदनवाल,आलोक मिश्रा, ओमप्रकाश वरुण, राधेश्याम यादव, रविंद्र कुमार, राजन त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।