ए सूटेबल बॉय फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य, विनय पांडे पहुंचे कोतवाली
ए सूटेबल बॉय फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य, विनय पांडे पहुंचे कोतवाली
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: नेटफ्लिक्स वेब सीरीज पर दिखाया गए फिल्म ए सूटेबल बॉय में एक आपत्तिजनक दृश्य को सामाजिक कार्यकर्ता महाराजगंज जिले के अधिवक्ता विनय पांडे काफी आहत है।
श्री पाण्डेय ने इंडोनेपाल न्यूज़ को बताया कि नेटफ्लिक्स वेब सीरीज पर दिखाया गए ए सूटेबल बॉय फिल्म एक दृश्य जिसमें मंदिर के प्रांगण में एक मुस्लिम लड़के के द्वारा हिंदू लड़की का चुंबन कई बार लेते हुए दिखाया जा रहा है ।
यह दृश्य लव जिहाद को बढ़ावा देने का भी कार्य सीरीज के द्वारा किया गया है। उक्त दृश्य से हमारी धार्मिक भावनाओं पर आघात हुआ है, हम काफी आहत हैं। उक्त मामले को लेकर महाराजगंज जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी विनय कुमार पांडे काफी आहत है और आज सोमवार को महाराजगंज सदर कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए निवेदन किया है।
प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज कोतवाली ने पूरे मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।