गोरखपुर : रुकी हुई छात्रवृत्ति के लिए छात्र संघ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

गोरखपुर : रुकी हुई छात्रवृत्ति के लिए छात्र संघ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

गोरखपुर : रुकी हुई छात्रवृत्ति के लिए छात्र संघ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
छात्रों की रुकी हुई छात्रवृत्ति दिलवाने के लिए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशुमान पाठक की अध्यक्षता में गोरखपुर विश्व विद्यालय मुख्य द्वार पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
बता दे की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विषयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति जारी न किए जाने विरोध में आज दिनांक 23 नवंबर 2020 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) गोरखपुर द्वारा हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया,तथा सरकार से दिए जाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष अंशुमान पाठक ने बताया कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति को लेकर लापरवाही बरत रही है, पिछले सत्र के बहुत से छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति भी अभी तक नहीं आई है , तथा नए सत्र में भी सरकार की मंशा छात्रवृत्ति देने की लगती नहीं है ऐसे में एनएसयूआई जिम्मेदार छात्र संगठन होने के कारण संघर्ष को बाध्य है। महानगर अध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने बताया कि सैकड़ों छात्र छात्राओं ने स्वेच्छा से हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग कर एनएसयूआई की मुहिम को अपना समर्थन दिया है।
इस दौरान योगेश प्रताप सिंह, सुबोध पांडेय, गोविंद गुप्ता,सुशांत शर्मा ,अभिषेक वर्मा ,विष्णु सिंह, श्याम मिश्रा, शुभम त्रिपाठी, इकबाल अहमद,विनय, पुनीत त्रिपाठी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे