महिलाएं अब अबला नहीं— नायला खान पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका नौतनवा
महिलाएं अब अबला नहीं— नायला खान पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका नौतनवा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विधानसभा के पुरैनिहा ग्रामसभा मे समाजिक सेवा संस्थान के बैनर तले आज मिशन शक्ति कार्यक्रम आहूत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान रही। जब कि विशिष्ट अतिथि नगर पालिका
अध्यक्ष गुड़डू खान रहे।
संस्था के कलाकारों ने शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत कर लोगो को नारी शक्ति का एहसास कराया तथा लोगो को जागरूक किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि
नायला खान ने कहा कि “आज महिलाये किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है, बल्कि आज की महिला अबला से सबला बन गयी है। महिलाए हर क्षेत्र में अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करती चली आ रही हैं।
चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम की सफलता इस बात पर निर्भर करता हैं कि हमारी बहन-बेटियां इससे कितना लाभान्वित हुई।
इस मौके पर नौतनवा नगर पालिका के सभासद शाहनवाज खान, प्रमोद पाठक, एंटीरोमियो टीम के सदस्य कल्पना द्विवेदी, गरिमा सिंह, वशिष्ट कुमार मिश्र,रवि वर्मा तथा ग्रामसभा की महिलाएं उपस्थित रही।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।