नौतनवा विकासखंड के तीन क्रय केंद्रों के खिलाफ होगा केस दर्ज — एसडीएम
नौतनवा विकासखंड के तीन क्रय केंद्रों के खिलाफ होगा केस दर्ज — एसडीएम
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: जिलाधिकारी महाराजगंज के निर्देश पर धान क्रय केंद्रों की
एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार द्वारा आज मंगलवार को औचक जांच की गई। औचक जांच के क्रम में कई ऐसे धान क्रय केंद्र मिले जो खरीद प्रारंभ नहीं किए हैं, या बंद मिले।
ऐसे धान क्रय केंद्रों पर एसडीएम नौतनवा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया है।
एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि जिन क्रय केंद्रों पर जिनका क्रय अभी भी लक्ष्य से कम है उनको तत्काल तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए है। धान खरीद मे अगर किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही सामने आती हैं तो धान क्रय एजेंसी पर, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि
1- एनसीसीएफ तरैनी।
2 क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड शेखूवानी।
3, साधन सहकारी समिति मंगलापुर सहित तीनों क्रय केंद्रों पर धान क्रय प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई के क्रम मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देश दिए गये है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।