सोनौली: श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में खड़ी लावारिस क्रेटा कार को पुलिस ने उठाया
सोनौली: श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में खड़ी लावारिस क्रेटा कार को पुलिस ने उठाया
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल बॉर्डर के अंतर्राष्ट्रीय महत्व के कस्बा सोनौली में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में एक क्रेटा वाहन पिछले कई दिनों से लावारिस खड़ी थी, जिसकी सूचना आज मंदिर प्रशासन ने जैसे उच्चाधिकारियों को दिया। पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई। मौके पर सोनौली पुलिस पहुंचकर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
खबरों के मुताबिक बुधवार की दोपहर को श्री राम जानकी मंदिर के महंत बाबा श्री नारायण दास ने पुलिस को सूचना दिया कि एक ब्लैक रंग की चार पहिया वाहन क्रेटा जिसका नंबर यूपी 92 वी 3693 पिछले कई दिनों से मंदर र्फसर मे लावारिस खड़ी है। कोई यह नहीं बता रहा कि यह गाड़ी किसकी है । उक्त सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सोनौली तत्काल मौके पर पहुंच गए गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए उसके नंबर के आधार पर वाहन मालिक से वार्ता किया तो पता चला कि उक्त गाड़ी जालौन की है । जिसे एक ट्रांसपोर्टर अपना बता रहा है।
जिसे आनन-फानन में पुलिस ने ट्रांसपोर्टर को भी ढूंढ निकाला और गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं।
इस संबंध में चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार ने बताया कि एक गाड़ी को मंदिर से लाया गया है। जो कई दिनों से मंदिर परिसर में लावारिस पड़ी थी।
उसका मालिक मिल गया है। और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश l