सोनौली बार्डर: गोरखपुर के कथावाचक प्रवीण शास्त्री का हुआ स्वागत
सोनौली बार्डर: गोरखपुर के कथावाचक प्रवीण शास्त्री का हुआ स्वागत
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भैरहवा कस्बे में चल रहे भगवान विष्णु के एक पूजा कार्यक्रम में प्रमुख कथावाचक के रूप में हिस्सा लेने जा रहे गोरखपुर के प्रवीण शास्त्री जी महाराज का भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में भव्य स्वागत किया गया।
कथावाचक प्रवीण शास्त्री जी बुधवार की शाम को जैसे ही सोनौली राम जानकी मंदिर में पहुंचे उन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्रीराम जानकी का पूजा अर्चना की और श्री राम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास ने उनका स्वागत किया।
इसके उपरांत सोनौली नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं जायसवाल सभा के अध्यक्ष संजीव जायसवाल ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
स्वागत के क्रम में भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें फूल माला पहना कर उनका स्वागत कर नेपाल के लिए विदा किया।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवां कस्बे से आए बाबा शंभू उपाध्याय, पंडित माधव तिवारी , प्रेम सिंह, प्रेम जायसवाल राजू जायसवाल सुनील जायसवाल नीरज जायसवाल धर्मेंद्र जायसवाल सहित तमाम लोग रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।