बरगदवा: सरहदी गांव में तस्करी के लिए छिपा कर रखा गया विदेशी जूता बरामद
बरगदवा: सरहदी गांव में तस्करी के लिए छिपा कर रखा गया विदेशी जूता बरामद
आई एन न्यूज बरगदवा डेस्क:
बरगदवा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे मालखा गांव में स्थित एक मुर्गी फार्म हाउस पर तस्करी के लिए छिपा कर रखा गया 32 गत्ता जूता एसडीएम के नेतृत्व में एसएसबी द्वारा छापेमारी कर बरामद करने का दावा किया गया है।
खबरों के मुताबिक एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार को मुखबिर से सूचना मिली की नेपाल भेजने के लिए एक मुर्गी फार्म हाउस पर बड़ी संख्या में भारतीय जूता छिपा कर रखा गया है जो रात में ही नेपाल चला जाएगा मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर एसडीएम ने एसएसबी के सहयोग से उक्त स्थान पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में छिपा कर रखा गया जूता बरामद किया। और आवश्यक कार्रवाई कर बरगदवा पुलिस के हवाले कर दिया है।
इस मौके पर एसएसबी के
असिस्टेंट कमांडेंट नवल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रतन सिंह अहिर व बरगदवा थाने से जीत बहादुर सिंह बघेल पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।