नौतनवा गोरखपुर रेल मार्ग पर नहीं चली ट्रेनें तो होगा आंदोलन– किसान यूनियन
नौतनवा गोरखपुर रेल मार्ग पर नहीं चली ट्रेनें तो होगा आंदोलन– किसान यूनियन
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
नौतनवा से गोरखपुर एक लंबे समय से बंद यात्री ट्रेन को चलाने के लिए मांग जोर पकड़ने लगी है।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव और जिलाध्यक्ष महाराजगंज के नेतृत्व में इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों को पुनः गोरखपुर – नौतनवा रेल मार्ग पर चलाए जाने हेतु आनंद नगर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक को एक पत्रक दिया है। और लिखा है क़ी जनता के आवागमन हेतु ट्रेन यात्रा सुलभ सस्ती और सुरक्षित मानी जाती है ।
नेपाल राष्ट्र से सटा हुआ यह क्षेत्र जहां जनता के लिए गोरखपुर और अन्य बड़े शहरों को जाने के लिए यह सबसे सुगम मार्ग है। कोरोना महामारी के चलते इस रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन बंद होने से लोगों को आवागमन को लेकर तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शासन ने भी जनहित को देखते हुए बाजार आवागमन एवं सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं का संचालन शुरू कर दिया है । कुछ ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। नियमबद्ध तरीके से नौतनवा – गोरखपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन जनहित में अति आवश्यक है। मंडल सचिव आशीष अग्रहरी और सुरेश चंद साहनी ने बताया कि अगर ट्रेनों का संचालन जल्द ही नहीं शुरू किया गया तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे ।
ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से ओमप्रकाश मौर्य , रामकेवल , रिजवान , राजू शाहनी , सुदर्शन आदिें काफी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और आम जन मौजूद रहे ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।