सपा के पूर्व सांसद की मानसिकता विकास व सरकार विरोधी है— नरसिंह

सपा के पूर्व सांसद की मानसिकता विकास व सरकार विरोधी है--- नरसिंह

सपा के पूर्व सांसद की मानसिकता विकास व सरकार विरोधी है— नरसिंह

आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष रहे प्रभु दयाल चौहान ने सही तरीके से अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया, उन्होंने जिला पंचायत के नियमों को ताक पर रखकर अपने सगे संबंधियों का ठेकेदारी के लिए
स्वयं रजिस्ट्रेशन किया जो जिला पंचायत के नियमों के विरुद्ध है । अध्यक्ष पद पर रहते हुए कोई भी व्यक्ति अपने सगे संबंधियों का न तो रजिस्ट्रेशन कर सकता है और न ही उन्हें कोई लाभ दे सकता है।
उक्त बातें आज गुरुवार की सुबह
नरसिंह पांडे हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही कि कई महीनों से जिला पंचायत सदस्यों के कहने पर भी जिला पंचायत के बोर्ड की बैठक अध्यक्ष द्वारा नहीं बुलाई गई यदि उनके ऊपर किसी भी तरह का कोई दबाव बनाया जा रहा था तो बोर्ड की बैठक बुलाकर उन्हें सार्वजनिक करनी चाहिए थी उन्हें समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं होना चाहिए था। प्रभु दयाल को यह बात याद रखनी चाहिए थी कि समाजवादी पार्टी के लोगों का विरोध करके ही जिला पंचायत सदस्यों ने उन्हें गरीब परिवार का बेटा समझकर उन्हें अपना अध्यक्ष चुना था। जिस समय जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो रहा था उस समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और यही पूर्व और उनके भाई समाजवादी पार्टी के गुंडों को साथ लेकर अवैध हथियारों से लैस होकर महाराजगंज की सड़कों पर नंगी नाच करा रहे थे और जमकर प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा था ।
इसको महाराजगंज की जनता ने अपनी आंखों से देखा था तब जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए वर्तमान सांसद पंकज चौधरी के साथ मिलकर के इसका पुरजोर विरोध करते हुए बंदूक के साए में मतदान कर प्रभु दयाल चौहान को अपना अध्यक्ष चुना था।
आज भारतीय जनता पार्टी कि सरकार को बदनाम किया जा रहा है । पूर्व सांसद अखिलेश सिंह आज जिस लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं। उस समय लोकतंत्र कहां चला गया था।
जब प्रभु दयाल चौहान को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से यह लोग रोक रहे थे समाजवादी पार्टी के नेताओं को यह भी जानकारी होनी चाहिए कि जिला पंचायत से ही प्रभु दयाल चौहान ने गांव से लेकर महाराजगंज तक करोड़ों की संपत्ति जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर रहकर ही अर्जित किया है। प्रभु दयाल चौहान को उनके द्वारा किए गए गलतियों की सजा मिली है जो काम आज हुआ है वह और पहले हो जाना चाहिए था। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ऊपर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अखिलेश सिंह के द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं निराधार है।
श्री पांडे ने कहा कि पूर्व सांसद और अखिलेश सिंह से मैं पूछना चाहता हूं कि जो 25 सालों से जिला पंचायत पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा आप द्वारा जो बताया जा रहा है वह तो सहीं, है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता ,लेकिन इस 25 सालों में 15 वर्षों तक समाजवादी पार्टी और 10 वर्षों तक बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार रही है जब आप और आपकी पार्टी सरकार में थी तब आपको जिला पंचायत में भ्रष्टाचार नजर क्यों नहीं आया। क्या यह समझा जाए कि उस समय आप भी जिला पंचायत से अनुचित लाभ ले रहे थे। इसलिए आपने जिला पंचायत के खिलाफ अपना मुंह नहीं खोला या आपको समाजवादी पार्टी की सरकार पर विश्वास नहीं था, यदि ऐसा ही था तो आपको समाजवादी पार्टी छोड़कर नैतिकता के आधार पर उसी समय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए था। भारतीय जनता पार्टी ने जनता का विश्वास जीता है यही कारण है कि आज योगी जी के विरोधियों की बोलती बंद हो गई है।
पूर्व सांसद अखिलेश सिंह द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। पूर्व सांसद की मानसिकता विकास विरोधी व सरकार विरोधी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे