नेपाल: गौर बार्डर आवागमन के लिए , सरहदी क्षेत्र के लोगों में हर्ष
नेपाल: गौर बार्डर आवागमन के लिए , सरहदी क्षेत्र के लोगों में हर्ष
इंडो नेपाल न्यूज़ ठूठीबारी डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रोहतट के गौर बॉर्डर को नेपाली नागरिकों के विशेष मांग पर आवागमन के लिए खोल दिया गया है। यात्री गौर बॉर्डर से अब नेपाल से आ जा रहे हैं।
रौतहट के मुख्य जिला अधिकारी इंद्र देव यादव ने बताया कि गौर चौकी से होकर नेपाल से भारत नेपालियों को पैदल आने-जाने एव आवश्यक विवाह वाहन, एंबुलेंस और गंभीर रूप से बीमार लोगों को ले जाने वाले वाहनों और लाशों को ले जाने के लिए खोला गया है। उन्होंने कहा कि इसे गृह मंत्रालय के समन्वय से खोला गया है।
नेपाली मीडिया के मुताबिक
गौर का बॉर्डर खुलने के कारण सीमावर्ती गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है लोगों को कहना है कि नेपाली प्रशासन ने उनकी मांग काफी देर से सुनी है जबकि स्पाइडर को पहले खोल देना चाहिए था उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय नागरिकों का संघर्ष रंग लाया और नेपाली प्रशासन को उनकी बात माननी पड़ी।