सौनौली: चोरों का उत्पात, आठ गुमटियों का ताला तोड़ चोरी
सौनौली: चोरों का उत्पात, आठ गुमटियों का ताला तोड़ चोरी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सौनौली कोतवाली से थोड़े ही दूरी पर बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। सड़क के किनारे मौजूद करीब आठ गुमटीओ के तालो को तोड़कर दुकान में रखा नकदी और सामानों पर हाथ साफ किया।
शुक्रवार की सुबह अपनी दुकान के ताले टूटे देख दुकानदारों के होश उड़ गए। दुकानदार चोरी होने का शिकायती पत्र सोनौली पुलिस को दिए हैं। साथ ही चोरों को पकड़ने की मांग की है।
जिन स्थानों पर चोरी हुई है। उस पर नजर डाले तो धौरहरा चौराहा पर रोहित गुप्ता की दुकान समेत एक अन्य गुमटी का ताला टूटा मिला है। सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात भी कर चुकी है।
बता दें कि कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पहुनी चौराहा ओर शक्ति सिंह, असलम खान, सुमित्री देवी के दुकान का ताला तोड़ चोरी की गई है। सौनौली काली मंदिर चौराहा पर वही निजामी के पान की गुमटी समेत तीन दुकानों के ताले टूटे मिले। एक दुकान में रखा घरेलू गैस सिलेंडर भी चोर उठा ले गए। एक ही रात हुई ताबड़तोड़ चोरियों से दुकानदारों व नागरिकों में दहशत है।
फिलहाल चोरी के मामले में इन्स्पेक्टर सोनौली का पक्ष नहीं मिल पाया है उनका मोबाइल नॉट रिचेबल बता रहा था।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।