सोनौली: मतदाता पंजीकरण केन्द्र पहुंचे शिवम त्रिपाठी, जाना हाल

सोनौली: मतदाता पंजीकरण केन्द्र पहुंचे शिवम त्रिपाठी, जाना हाल

सोनौली: मतदाता पंजीकरण केन्द्र पहुंचे शिवम त्रिपाठी, जाना हाल

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: आदर्श नगर पंचायत के सोनौली कस्बे में युवाओं को मतदाता बनाने के लिए आज सोनौली के प्राथमिक विद्यालय के मतदान बूथ पर बीएलओ द्वारा कैंप कर छूटे लोगो तथा नये युवाओ को फॉर्म भरकर उन्हें मतदाता बनाने की कार्रवाई की गई।
शनिवार की दोपहर को मतदाता बूथ पर पहुंचे शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने बीएलओ से जानकारी ली और नगर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता बनाने की बात कहा। इसके उपरांत उन्होंने नगर में घूम कर लोगों से अपील किया कि सोनौली के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का नाम मतदाता सूची में डलवा दें, छूटे नाम को अंकित करावे और मृतकों के नाम कटवाने हेतू अपनी पूरी जानकारी बीएलओ को दें। जिससे उन्हें जांच करने में असुविधा ना हो।
प्राथमिक विद्यालय की बूथ संख्या 6 और 8 पर कुल 40 लोगों ने मतदाता बनने के लिए फार्म भरा,जब कि बूथ संख्या 7और 9 पर 28 लोगो ने फार्म भरा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे