सोनौली बार्डर खुलवाने के लिए व्यापारियो ने भरी हुंकार,ओली विरोध में नारेबाजी
सोनौली बार्डर खुलवाने के लिए व्यापारियो ने भरी हुंकार,ओली विरोध में नारेबाजी
आई एन न्यूज सोनौली बार्डर:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर 8 महीने से यात्रियों के लिए एक तरह से सील है । जिसके कारण सुनौली का व्यापार पूरी तरह से प्रभावित है। व्यापारी खासा परेशान है।
सोनौली बॉर्डर पर छूट और ढील दिलवाने के नाम पर अक्सर राजनीत होती है । कभी नेता तो कभी व्यापारी हुंकार भरते हैं। लेकिन 8 महीने में परिणाम सुन नहीं रहा है।
भारत नेपाल का सोनौली बॉर्डर खुलवाने के नाम पर आज सोनौली के गेस्ट हाउस में कुछ व्यापारी और एजेंट संघ के लोगों के साथ बैठक किए जाने की खबर है।
बैठक में लोगों ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किया। व्यापारियों ने संयुक्त रुप से जुटकर बार्डर खुलवाने हेतू फिर से हुंकार भरी है।
महराजगंज उ०प्र०।