बुटवल-पलपा रोड आज से 5 दिनों के लिए 4 घंटे रोजाना रहेगा बंद
बुटवल-पलपा रोड आज से 5 दिनों के लिए 4 घंटे रोजाना रहेगा बंद
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बुटवल सिद्धार्थ राजमार्ग के तानसेन-बुटवल खंड को आज रविवार से पांच दिनों के लिए प्रतिदिन चार घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
रोड डिवीजन ऑफिस, पलपा के अनुसार, हाईवे का झुमा-डोभा खंड दिन में दो बार चार घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
डिवीजन चीफ मुकुंद राज अधकारी के मुताबिक, हाईवे पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 से 4 बजे तक यातायात बंद रहेगा।
उक्त मार्ग पर सड़क और पहाड़ों को रोकने के लिए ठोकर बनाने का का कार्य चल रहा है। जिसके मद्देनजर कुमार को बंद कर दिया गया है।