नौतनवा: पत्नी ने पीटा,बेटे ने पीटा, अब पीट रही है बेटी– जाने क्यो
नौतनवा: पत्नी ने पीटा,बेटे ने पीटा, अब पीट रही है बेटी– जाने क्यो
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
गांव से भगाया गया एक दारूबाज तथा कथित पत्रकार जो शराब के ठेकों पर पत्रकारों की बोली लगाता है । कई बार नहर में गिर कर चोटिल हो गया, बीवी ने पीटा, बेटे ने पीटा, अब पीट रही है बेटी। रात भर घर से बाहर रहा, फिर भी दारूबाज तथा कथित पत्रकार के चाल ठीक नहीं हुए। शराब के नशे में धुत तथाकथित पत्रकार अपने परिचितों के सम्मान की धज्जियां उड़ा रहा है। शराब के नशे में अनर्गल प्रलाप करता है। पत्रकारों को कलंकित कर रहा है। ऐसे पत्रकार के विरुद्ध पत्रकारों को लामबंद होना होगा। जो शराब के ठेके पर बैठकर चखना के लिए मार करता हो ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश