नौतनवा: लकड़ी चोरी के आरोप में बांधकर पीटा गया तथा कथित पत्रकार- अब क्या कर रहा जाने
नौतनवा: लकड़ी चोरी के आरोप में बांधकर पीटा गया तथा कथित पत्रकार- अब क्या कर रहा जाने
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के जंगल से लकड़ी चुराने के आरोप में चौकी पर बांधकर पीटा गया तथाकथित पत्रकार गांव में इस कदर बदनाम और सामाजिक पतन हुआ कि शराब के नशे में चूर रहने लगा। और अब गांव से शहर में आकर तथाकथित पत्रकार दलाली, ब्लैक मेलिंग को अपना व्यवसाय बना लिया है। सुबह से शाम तक शराब की जुगाड़ में शराब के नशे में चूर यह तथाकथित पत्रकार अपने भाई बंधुओं को भी बदनाम
कर रहा ।
शराबी तथाकथित पत्रकार से सम्मानित भाइयों ने आजिज आकर पीट कर गांव से भगा दिया। नौतनवा कस्वे में रिश्तेदार ने शरण दिया। जिसने शरण दिया उसी पर जमा रहा है धौस , उन्हें बदनाम करने की देता रहता है धमकी। ऐसे तथाकथित पत्रकार के विरोध में पत्रकारों को सामने आना चाहिए और डटकर विरोध करना चाहिए।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश