नौतनवा: गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुड्डू खान पहुंचे गुरुद्वारा, टेका मत्था
नौतनवा: गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुड्डू खान पहुंचे गुरुद्वारा, टेका मत्था
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने गुरुनानक देव जी के 551वे प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर गुरुद्वारा पहुचकर मत्था टेका और लंगर छका तत्तपश्चात गुरुद्वारा जाने वाले नवनिर्मित मार्ग का नामकरण “गुरुनानक देव जी मार्ग, कर आज उसे आमजन को समर्पित कर दिया।
इस पावन अवसर अवसर पर गुरुद्वारा सभा के पुजारी ज्ञानी मोहन सिंह जी ने गुरु श्लोक पढ़कर कार्यक्रम को सकुशल संम्पसन्न कराया।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “मेंरे लिए ये बड़े ही सौभाग्य की बात है कि जिस रास्ते से हमारे गुरु की पालकी गुजरे वो सड़क सुन्दर और स्वच्छ हो।
पुजारी जी ने संगत के लोगो को शुभाशीष देते हुए कहा कि “आज इस नवनिर्मित सड़क का नामकरण होना बड़े ही सौभाग्य की बात है क्योंकि आज ही के दिन हमारे गुरुनानक देव जी का जन्मदिवस है।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,भानू कुमार,प्रमोद पाठक, राजकुमार गौड़,सरदार परमजीत सिंह,सरदार गुरुचरण सिंह,सरदार रंजीत सिंह गांधी,सरदार रंजीत सिंह छाबड़ा,सरदार गुरमीत सिंह, सरदार मनदीप सिंह,सरदार हर्ष सिंह,सरदार मंजीत सिंह, सरदार सतपाल सिंह,सरदार रविन्द्र सिंह, सरदार रिकू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश