किसान आन्दोलन; मांग नहीं मानी तो नहीं भेजेंगे दिल्ली दूध-फल-सब्जी
किसान आन्दोलन; मांग नहीं मानी तो नहीं भेजेंगे दिल्ली दूध-फल-सब्जी
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क:
किसानों का आंदोलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
दिल्ली से लेकर हरियाणा और पंजाब तक किसानों का आंदोलन रोजाना बढ़ रहा है। एक ओर जहा किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं, तो वही दूसरी तरफ हरियाणा में खापों ने दिल्ली कूच करना शुरू कर दिया है, और साथ ही किसानो ने दूध-फल-सब्जियों की सप्लाई बंद करने की भी धमकी दे दी है।
बता दें कि पिछले 7 दिनों से किसान आंदोलित है सड़कों पर उतर गए और अब किसानों ने चेतावनी भी दे डाली है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो दिल्ली में दूध-फल-सब्जी भी नहीं भेजेंगे।