भैरहवां नेपाल: 24 लारव नेपाली मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार
भैरहवां नेपाल: 24 लारव नेपाली मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज भैरहवां डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर से सटे नेपाल के रुपन्देही जिले के भैरहवा सिद्धार्थनगर नगरपालिका वडा नं-०३ भैरहवा बसपार्क नजदीक पुलिस टीम ने जाँच के दौरान नेपाली न० की बाइक लु.४३ प.1231से भैरहवा से जा रहे युवक को रोक कर पूछताछ के बाद जांच किया तो प्लास्टिक के झोले में बांधकर रखा गया 24 लाख नेपाली रुपए बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया । पकड़े गये युवक ने अपना नाम प्रमोद कुमार गुप्ता निवासी सम्मरीमाई गा.पा. वडा नं-६ रूपंदेही नेपाल बताया।
उक्त खबर की जानकारी सूचना अधिकारी/प्रहरी प्रवक्ता प्रनाउ सत्य नारायण थापा ने बताया है की मोटर साईकल के साथ प्रमोद कुमार गुप्ता को आवश्यक कारवाही के लिये बुटवल आन्तरिक राजश्व कार्यालय रूपन्देही में भेज दिया गया है ।