भारत नेपाल बॉर्डर खोलने को लेकर खुला सीमा संवाद समूह का धरना शुरु
भारत नेपाल बॉर्डर खोलने को लेकर खुला सीमा संवाद समूह का धरना शुरु
आई एन न्यूज बीरगंज बार्डर:
पिछले नौ महीने से बंद नेपाल सीमा को खोलने को लेकर जोगबनी स्थित रानी के दो नंबर बेरियर पर नेपाल भारत खुला सीमा संवाद समूह द्वारा एक घण्टे के लिये शुक्रवार से धरना पर बैठने का कार्यक्रम शुरु किया गया है ।
खुला सीमा संवाद समूह के केन्द्रिय संयोजक राजीव झा ने कहा कि नेपाल सरकार के द्वारा यह कदम बिल्कुल ही अनुचित है। जबकि भारत सरकार के द्वारा अपने सीमा को खोल चुकी है जो कही से भी उचित नही है।
बेटी रोटी के सम्बंध को ध्यान में रखते हुए सीमा पर आवगमन बहाल नही होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
धरने पर युवा नेता मो. फैयाज, कार्यक्रम संयोजक राकेश रोशन यादव, महिला नेतृ सदिना खातुन, प्रीती झा, गुडिया शाह, युवा नेता रुसतम अली,राजपा के केन्द्रिय सदस्य ईनामुल हक, सत्यनारायण शाह, नेपाल भारत मैत्री युवा संघ प्रदेश एक के अध्यक्ष मो. नसरुल सहित अन्य लोग धरना स्थल पर पहुच कर अपना समर्थन दिया।
(माला मिश्रा की जोगबनी से एक रिपोर्ट