भैरहवां नेपाल: 121 दुधारू पशुओं के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, पांच ट्रक सीज
भैरहवां नेपाल: 121 दुधारू पशुओं के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, पांच ट्रक सीज
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले में नेपाल पुलिस ने बड़ी संख्या में दुधारू पशुओं को बरामद कर चार पशु तस्करों को को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया है कि नेपाल पुलिस की एक टीम मालवाहक ट्रकों की जांच कर रही थी इसी दौरान एक साथ नेपाली नंबर की पांच रखें रोकी गई और उसका जांच किया गया तो सभी ट्रकों में दुधारू पशु लादे गए थे। जिनकी संख्या 121 बताया गया है।
पकड़े गए पशु तस्करों ने अपना नाम गणेश पौडल जिला बारा निजगढ़ नगर पालिका वार्ड नं०8, तिलक बहादुर जिम्बा जिला जितपुर, सिमरा नगर पालिका, वार्ड नंबर 16, शंभू भट्टराई, जिला बारा निजगढ़, लक्ष्मण दानई यू.एम.एन.पी. वार्ड नंबर 14 के जिला मकवानपुर हेटौड़ा, नवाज कार्की जिला बारा निजगढ़ ।