सोनौली: रहस्यमय झोपड़ी में चल रहा जुआ और मादक पदार्थ का कारोबार
सोनौली: रहस्यमय झोपड़ी में चल रहा जुआ और मादक पदार्थ का कारोबार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड पर एक प्लाटिंग में स्थित एक रहस्यमई झोपड़ी में लाखों का खेल चल रहा है। यह खेल सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर देर रात तक मोमबत्ती के उजाले में चलता है। यहां से नशे का कारोबार भी किए जाने की खबर है।
इस रहस्यमय झोपड़ी की जानकारी एसएसबी और पुलिस को भी है लेकिन दोनों ने आंखें बंद कर रखा है।
खबरों के मुताबिक सोनौली कस्बे के नोमैंस लैंड से सटे एक प्लाटिंग के अंतिम छोर पर एक मछली के पोखरे के बहाने भारतीय सीमा में एक रहस्यमय झोपड़ी बनाई गई है। जिसमें सुबह 7:00 बजे से लेकर देर शाम तक एक महिला सहित कई लोग आते जाते रहते हैं। रहस्यमय झोपड़ी में जुआ का खेल खुलेआम चलता है । महिला नाल निकालती है पुरुष रखवाली में जुटा रहता है। यह खेल एक लंबे समय से चल रहा है। इसकी जानकारी पुलिस और एसएसबी दोनों को है, किंतु ना आज तक कभी न इस झोपड़ी को देखने का जहमत पुलिस ने उठाया और ना ही एसएसबी ने कि आखिर सरहद से सटे इस रहस्य में झोपड़ी में कौन सा खेल चल रहा है।
सूत्र बताते हैं की उक्त रहस्यमय झोपड़ी कस्बे के बाहर एकांत में नो मेंस लैंण्ड से सटे इसलिए बनाया गया है कि इस पर किसी का ध्यान ना जाए और जुए के साथ-साथ मादक पदार्थ का कारोबार भी धड़ल्ले से चल सके। इस झोपड़ी में मादक पदार्थ हेरोइन कारोबार से लेकर जुए का धंधा खुलेआम चल रहा है। जिसकी चर्चा पूरे कस्बे में है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया किंतु उनसे वार्ता नहीं हो सका।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।