राजा ही बचा सकते हैं नेपाल के अस्तित्व को — नरसिंह पाण्डेय
राजा ही बचा सकते हैं नेपाल के अस्तित्व को — नरसिंह पाण्डेय
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नेपाल में जब लोकतंत्र नहीं था राजशाही थी तब वहां की जनता अमन और चैन की जिंदगी जी रही थी लेकिन जैसे ही लोकतंत्र आया माओवादियों की सरकार बनी तब से लगातार वहां की सुख और शांति छिन गई माओवादियों की सरकार अब हिंदू राष्ट्र नेपाल को चीन के हाथों बेच देना चाहती हैं। इसलिए नेपाल की जनता राजशाही की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है ।
नेपाल में आए संकट को दूर करने के लिए राजशाही की पुनः स्थापना की मांग करने लगी है। उनकी यह मांग जायज है इसलिए नेपाल सरकार को जन भावनाओं का सम्मान करते हुए नेपाल में पुनः राजशाही की स्थापना कर देनी चाहिए।
उक्त बातें हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं उन्होंने यह भी कहा कि है माओवादियों की सरकार यदि आसानी से राजसत्ता की स्थापना नहीं करती है तो हिंदू राष्ट्र नेपाल की जनता को सड़कों पर उतर कर राजसत्ता की स्थापना के लिए आंदोलन और तेज किया जाना चाहिए और जब तक नेपाल में राज सत्ता की स्थापना कर हिंदू राष्ट्र घोषित न कर दिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहां की , माओवादी नेपाल के अस्तित्व को मिटा देना चाहते हैं नेपाल का अस्तित्व खतरे में है इसलिए, नेपाल केअस्तित्व को बचाने के लिए नेपाल की जनता के सामने राजतंत्र की बहाली के अलावा कोई, दूसरा विकल्प नहीं है ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।