सोनौली श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचे एसपी, व्यापारियों ने सुनाई पीड़ा

सोनौली श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचे एसपी, व्यापारियों ने सुनाई पीड़ा

सोनौली श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचे एसपी, व्यापारियों ने सुनाई पीड़ा

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर औचक पहुंचे प्रदीप गुप्ता एसपी महराजगंज आज बुधवार को भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में स्थित अति प्राचीन मंदिर श्रीराम जानकी मंदिर में पहुंचकर दर्शन किया और श्री राम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास ने उन्हें धार्मिक पुस्तिक गीता भेटकर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद दिया ।
इस दौरान भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापारी नेता संजीव जायसवाल, जयसवाल सभा के अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को उनका स्वागत करते हुए एक पत्र भी दिया। पत्रक में लिखा है कि व्यापारी कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण पिछले 8 महीने से व्यापारी परेशान है।
बॉर्डर सील होने के कारण व्यापार पूर्ण रूप से ठप है। जिसके कारण व्यापारी आर्थिक और मानसिक रूप से टूट चुका है। नेपाल भारत का रोटी बेटी का संबंध होने के कारण लोगों का आवागमन छुटपुट लगा रहता है। नेपाली नागरिक अपने जरूरत के सामानों को भारतीय सीमा से खरीद कर ले जाते हैं। लेकिन एसएसबी के जवान उन्हें रोक रहे हैं। जिससे व्यापारी काफी दुखी और परेशान है।
एसपी महरजगंज ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उसके निदान का आश्वासन भी दिए है।
इस मौके पर कोतवाल धनन्जय सिंह, प्रेम जायसवाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी धर्मेंद्र कुमार ,राजू कुमार,रवि वर्मा सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
महराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे