ग्रीन कॉरिडोर बनाकर महंत नृत्य गोपाल दास को पहुंचाया गया अयोध्या
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर महंत नृत्य गोपाल दास को पहुंचाया गया अयोध्या
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
अयोध्या श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या पहुंच गए है।
राम नगरी की प्राचीन पीठ श्री मणिराम दास छावनी में बने विशेष कक्ष ICU में हुए शिफ्ट। महंत नृत्य गोपाल दास अगले 24 घंटे रहेंगे चिकित्सकों की निगरानी में। स्वास्थ्य खराब होने पर महंत नृत्य गोपाल दास को मेदांता अस्पताल में कुछ दिन पहले किया गया था एडमिट।
कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान मथुरा में कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे महंत। मेदांता अस्पताल में कराए गए थे एडमिट। मणिराम दास छावनी में बने विशेष कक्ष आईसीयू वार्ड में होगा इलाज।