बेटी ने की थी प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या
बेटी ने की थी प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नयनसर निवासी 50 वर्षीय हसबुद्दीन की हत्या उसकी बड़ी बेटी सबीना व प्रेमी राजेंद्र ने तकिए से मुंह दबाकर दोनों ने मिलकर हत्या की थी और शव को कंधे पर लादकर रात में एक किमी दूर पौहनाले में फेंक दिया था।
गुरुवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने आज् इस मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पिता के जमीन जायदाद बेचने से खिन्न होकर आरोपिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
बता दे की एक दिसंबर को बृजमनगंज के बनगढि़या के पास पौहनाला में पांच दिनों से गायब नयनसर निवासी 50 वर्षीय हसबुद्दीन का शव बरामद हुआ। मामले में मृतक की बेटी सबीना ने 28 नवंबर को पुलिस को पिता के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। एक दिसंबर को शव मिलने के बाद सबीना ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि पांच दिसंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और नाले के बाहर कोई अन्य सुराग न मिलने पर पुलिस ने मृतक के घरवालों का बयान लेना शुरू किया। इस मामले में पिता के जमीन बेचने से बड़ी बेटी के बेरुखी की जानकारी भी पुलिस को मिली। प्रेमी ने तकिए से दबाया था चेहरा व गला। आरोपिता ने बताया कि वह सात बहनों में सबसे बड़ी है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है। बड़ी बहन होने के बाद भी उसके अपनी शादी नहीं की। लेकिन उसके पिता कम दाम में ही जमीन-जायदाद लोगों को बेच रहे थे। इस बात पर टोकने पर कई बार उससे विवाद भी हो चुका था। आरोपिता ने बताया कि 25 नवंबर की रात प्रेमी राजेंद्र चौधरी के साथ मिलकर बिस्तर पर ही पिता की हत्या कर दी। हत्या के दौरान सबीना ने पिता का पैर दबा रखा था और आरोपित राजेंद्र ने तकिए से मुंह दबा दिया। हत्या के बाद शव को चौकी (तखत) के नीचे ही छिपा दिया और 26 नवंबर की रात में शव को कंधे पर लादकर एक किलोमीटर दूर पौहनाले में फेंक आए।
महराजगंज ऊ०प्र०।