सोनौली: खुले आसमान में बिता रहे रात, शहरी प्रधानमंत्री आवास के पात्र
सोनौली: खुले आसमान में बिता रहे रात, शहरी प्रधानमंत्री आवास के पात्र
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा पर स्थित अति पिछड़ा क्षेत्र माने जाने वाला आदर्श नगर पंचायत सोनौली के चौदह वार्डो में कई दर्जन गरीब निरीह पिछले 8 महीने से शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना में दूसरी किस्त आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री का अति महत्वाकांक्षी योजना शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रथम किस्त आते ही लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के गुणगान कर रहे थे और अपनी झुग्गी झोपड़ी उजाड़ कर पहली किस्त से अपने आशियाने की न्यू भरा तो लिया लेकिन 8 महीना बीत जाने के बाद भी उन्हें छत नसीब नहीं हो पाया और नहीं तो गर्मी और बरसात की मार झेलने के बाद अब खुले आसमान में रहने के लिए विवश हैं।
उनका अपना आशियाना जो काफी मेहनत से बनाया था वह तो उजड़ ही गया खुद का पक्का मकान देखने का सपना भी अधूरा है ।
इंडो नेपाल न्यूज़ टीम ने शनिवार की सुबह वार्ड नंबर 6 गांधीनगर, वार्ड नंबर 8 सिद्धार्थनगर, वार्ड नंबर 2 चंद्रशेखर नगर, वार्ड नंबर 14 जानकीनगर सहित कई वार्डों के में शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना का हकीकत जानने का प्रयास किया तो अधिकांश लोग कमोवेश परेशान मिले।
ठाकुर प्रसाद ने बताया कि पहली किस्त आने के बाद हमने शासना निर्देश के अनुसार न्यू भर कर दीवार खड़ी कर लिया है। फिरभी खुले आसमान में रहने के लिए विवश हैं ।
बताया गया है की अधिकारियों के उदासीनता के कारण प्रधानमंत्री के अति महत्वकांक्षी योजना को पलीता लग रहा है।
सरकार दूसरा और तीसरा किस्त दिया गया होता तो गरीबों ने स्वप्न देखा था अपने आशियाने का वह पूरा हो गया होता।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।