सिलाई प्रशिक्षण से बच्चियों को मिलता है रोजगार का अवसर —– गुड़डू खान
सिलाई प्रशिक्षण से बच्चियों को मिलता है रोजगार का अवसर —– गुड़डू खान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
25 नवम्बर से सशस्त्र सीमा बल 66वी वाहिनी के तत्त्वाधान में तथा रमा फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामसभा चंडीथान में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहे विशेष सिलाई प्रशिक्षण के आज शनिवार को समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्तपश्चात प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बच्चियों को श्री खान ने ठंड से बचाने के लिए अपनी तरफ से गर्म शाल भेंट स्वरूप प्रदान किया तथा प्रसस्तिपत्र व सिलाई किट देकर बच्चियों का उत्त्साहवर्धन किया,सशस्त्र सीमा बल के नानक राय ने कार्यक्रम का संचालन किया।
पालिका अध्यक्ष ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “सशस्त्र सीमा बल द्वारा शिक्षित बेरोजगार बच्चियों को जो प्रशिक्षण मिला है वह बच्चियों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराता है। इस अवसर को अपनाकर बच्चियां अपना भविष्य संवार कर एक आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी जीवन ब्यतीत कर सकती है।
डिप्टी कमांडेड जीतलाल ने बताया कि “हमारी संस्था समाज के बीच रहकर अपने कार्यो को अंजाम देती है ताकि हर व्यक्ति हमसे नजदीक से जुड़ा रहे।
रमा फाउंडेशन के डायरेक्टर दिवेश कुमार पांडेय ने बताया कि “हमारा फाउंडेशन कई प्रकार का प्रशिक्षण देकर बेरोजगार युवक-युवतियो को रोजगारोन्मुख बनाता है।
इस अवसर पर डिप्टी कमांडेड पवन कुमार, सभासद शाहनवाज खान,ग्रामसभा बरवाभोज प्रधान बीरेन्द्र कुमार राव, स्कूल प्रबंधक ई0 बी0 यन0 शर्मा,रामबाबू, मुडिला प्रधान जय प्रकाश सिंह,प्रमोद पाठक के अलावा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली गुड़िया मौर्या,पूजा मद्धेशिया,उषा कुमारी, सुजाता गुप्ता, पूजा,सुमन पाश्वान,हेमा पाण्डेय, शिवानी पाश्वान,ट्रेनर ममता देबी आदि लोग उपस्थित रही।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।