एसडीएम की पहल से पुस्तकालय की तैयारियां जोरों पर
एसडीएम की पहल से पुस्तकालय की तैयारियां जोरों पर
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: महराजगंज जनपद के स्थानीय तहसील नौतनवा में एसडीएम प्रमोद कुमार के पहल पर पुस्तकालय बनने की दिशा में आज शुरुवात हो गया है।
उपजिलाधिकारी और बार एशोसिएशन अध्यक्ष के अगुवाई में नौतनवा में एक पुस्तकालय बनाने का निर्णय लिया गया था। जिसके लिए एसडीएम ने जमीनी निरीक्षण कर पुस्तकालय के लिए जमीन भी चिन्हित कर लिया है।
तहसील परिसर में इस नेक कार्य में सहयोग के लिए बिभिन्न समाजसेवी आगे आ रहे है।
इसी क्रम में सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार उमेश मद्धेशिया ने 5011/- रुपये का प्रथम सहयोग प्रदान किया है।
पुस्तकालय से गरीब बच्चों का भविष्य भी उज्ज्वल होगा। और परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए भी यह पुस्तकालय आने वाले दिनों में खासा मददगार साबित होगा। सरकारी प्रयास न होने के बाद लोगो के स्वयं चंदा करके निश्शुल्क आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण करने की खूब सराहना हो रही है।