नौतनवा: किसान बिल के विरोध में सपा का धरना प्रदर्शन, पुलिस एलर्ट
नौतनवा: किसान बिल के विरोध में सपा का धरना प्रदर्शन , पुलिस एलर्ट
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
किसान आंदोलन के समर्थन में और किर्षी बिल के विरोध में आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व विधायक नौतनवां कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने नौतनवा तहसील में विशाल धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
ऐलान को देखते हुए बड़ी संख्या में नौतनवा विधानसभा के कोने कोने से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे शक्ति के साथ नौतनवा स्थित कुंवर आवास पर पहुंचना शुरू हो गए हैं।
कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कुंवर आवास पर एकत्रित होकर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद महाराजगंज कुंवर अखिलेश सिंह के नेतृत्व में कुंवर आवास से पैदल नारे बाजी करते हुए प्रमुख मार्ग से होकर नौतनवा तहसील परिसर में पहुंचेंगे। जुलूस तहसील परिसर में पहुंचकर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगा और सपा के नेता सरकार के विरोध में सभा कर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम नौतनवा को सोपेगें।
महराजगंज उ०प्र०।