नेपाल : कल से दर्शन के लिए खुलेगा काठमांडू का पशुपतिनाथ मंदिर
नेपाल : कल से दर्शन के लिए खुलेगा काठमांडू का पशुपतिनाथ मंदिर
नेपाल की राष्ट्रपति पहुंची पशुपतिनाथ मंदिर, की क्षमा प्रार्थना,कल से खुलेगें मठ मंदिर।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर कल बुधवार से आम नागरिकों के दर्शन के लिए खोल दिया जायेगा।
बता दे की पशुपतिनाथ मंदिर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आम लोगों के लिए बंद था।
नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी रविवार सुबह पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची और क्षमा याचना पूजा की। इसके उपरान्त कल बुधवार से जनता के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा।
बताया गया है की पहले चरण में, भक्तों को मंदिर के पश्चिम द्वार से प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी और उसी दरवाजे से बाहर निकलने की व्यवस्था की गई है।
मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तों को एक अनिवार्य मास्क पहनना होगा। मंदिर के अंदर विशेष पूजा नहीं होगी।
(सूत्र)