नशेड़ी शिक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमकर मचाया हंगामा
नशेड़ी शिक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमकर मचाया हंगामा
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आज बुधवार को नशे में धुत एक शिक्षक ने जमकर हंगामा मचाया जिसके कारण कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा। नशेड़ी शिक्षक पर
कंप्यूटर तोड़ देने और वहां मौजूद कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी करने का आरोप है। कर्मियों ने गेट में ताला बंद कर पुलिस को सूचना दी। कलेक्ट्रेट चौकी से पुलिस पहुंची और आरोपी शिक्षक को पकड़कर ले गई।
आज जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में मौजूद प्रभारी बीएसए श्यामसुंदर पटेल ने बताया कि मिठौरा ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक नशे की हालत में दोपहर लगभग एक बजे के बाद कार्यालय पहुंचा। उसने कार्यालय में तैनात कर्मियों से दुर्व्यवहार करते हुए काम न करने के लिए कहा। अभी कर्मी कुछ समझ पाते कि वह हंगामा मचाते हुए उसने एक कंप्यूटर व वहां रखे सामान को तोड़ना-फोड़ना शुरू कर दिया। कर्मी यह देखकर हतप्रभ रह गए। शोर सुनकर अन्य कमरों से भी कर्मी वहां पहुंचे तथा मुख्य चैनल पर ताला लगा दिया। कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर नशेड़ी छक्का को अपने हिरासत में लिया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।