सोनौली बार्डर पर अपने मुख्य कार्य से भटकी एसएसबी, व्यापारीयो ने जतायी चिंता

सोनौली बार्डर पर अपने मुख्य कार्य से भटकी एसएसबी, व्यापारीयो ने जतायी चिंता

सोनौली बार्डर पर अपने मुख्य कार्य से भटकी एसएसबी, व्यापारीयो ने जतायी चिंता

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का व्यवसायिक कस्बा सोनौली में बुधवार की देर शाम को व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश उद्योग युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोनौली के अध्यक्ष नीरज जायसवाल की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक किया।
बैठक में सीमा पर स्थित एसएसबी द्वारा नेपाली ग्राहको के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर कड़ी चिंता जताई और सभी ने एक स्वर से कहा कि एसएसबी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो हम सभी व्यापारी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।
युवा व्यापारी नेता नीरज जायसवाल ने कहा कि हम सभी व्यापारियों को अपने में भी सुधार करना होगा। जिससे किसी भी नागरिक को किसी भी तरह का परेशानी ना हो।
उन्होंने व्यापारियों से अपील किया कि हम सभी सम्मानित व्यापारी हैं, सरकार के पक्षधर हैं। कानून का सम्मान करते हैं। ऐसे में हमें सड़क की पटरी और नालियों से अपनी अतिक्रमण हटा लेना चाहिए पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
व्यापारी नेताओं ने यह भी कहा कि सरहदी क्षेत्र के व्यापारियों के लिए यह कठिन दौर चल रहा है।
एसएसबी एक बार फिर अपने मुख्य कार्य से भटक कर चीनी चावल, चाय पत्ती, कपड़ों की जांच में अपनी उर्जा गांव आ रही है। एसएसबी के इस कार्य से जहां सनौली का व्यापार पूरी तरह से ठप हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आने वाले नेपाली नागरिक भारत के प्रति अपने मन में कड़वाहट भरे लिए जा रहे हैं। व्यापारी नेताओं ने यह भी कहा कि उच्चाधिकारियों को इस गंभीर मुद्दे पर निश्चित रूप से ध्यान देना चाहिए और अगर समय रहते ऐसा नहीं हुआ तो किसी दिन व्यापारियों के धैर्य की सीमा समाप्त हो जाएगी।
व्यापारियों में मुख्य रूप से संजीव जयसवाल अध्यक्ष जायसवाल सभा सोनौली, सोनू साहू, गणेश जयसवाल, अंजनी साहू, जितेंद्र वर्मा, रवि वर्मा सहित कई दर्जन युवा व्यापारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे