बाबूजी के पद चिन्हों पर चलने का कर रहा हूं प्रयास– रामअधार दुबे

बाबूजी के पद चिन्हों पर चलने का कर रहा हूं प्रयास-- रामअधार दुबे

बाबूजी के पद चिन्हों पर चलने का कर रहा हूं प्रयास– रामअधार दुबे

स्वर्गीय पंडित रामविलास दुबे की मनाई गई, नौवी पुण्यतिथि, अश्रुपूरित नयनों से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि।

बाबूजी के पद चिन्हों पर चलने का कर रहा हूं प्रयास-- रामअधार दुबेआई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आत्मा अमर है,बावू जी मेरे दिल में बसते है। उनका दिल गरीबो के लिए धड़कता था। वह गरीवो की हमेशा मदत करते रहे। हम उनके जैसा नहीं बन सकते, परन्तु उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहा हूँ।
बाबूजी के पद चिन्हों पर चलने का कर रहा हूं प्रयास-- रामअधार दुबेआज गुरुवार को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सरहदी गांव भगवानपुर में नौतनवा विकासखंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअधार दुबे अपने पिता स्वर्गीय पंडित रामविलास दुबे की नौवी पुण्यतिथि के अवसर पर सरहदी क्षेत्र के बड़ी संख्या में असहाय गरीब, लाचार लोगों में ठंड को देखते हुए कंबल वितरण के अवसर पर कहीं।
इसके पूर्व उन्होंने अपने पिता को स्मरण करते हुए अश्रुपूरित नयनों से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाबूजी के पद चिन्हों पर चलने का कर रहा हूं प्रयास-- रामअधार दुबेश्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से स्वर्गीय पंडित रामविलास दुबे के पौत्र आनंद प्रकाश उर्फ विकास दुबे, रविंद्र नाथ त्रिपाठी, राम दुलारे पहलवान, दिनेश तिवारी, गुलाब यादव, बावूलाल यादव प्रधान, सरवर खान पूर्व प्रधान भगवानपुर, रहमतुल्ला, अत्ताउल्लाह खान, अवधेश चौबे, अजय दुबे, बदरे आलम, अतुल चंद्र त्रिपाठी, विशाल गुरु, रामचंद्र यादव, रमेश भारती, दिल मोहम्मद, राम ललित साहनी, रज्जाक अहमद, एकबाल अंसारी सहित सरहदी क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
स्वर्गीय पंडित रामविलास दुबे के
9 वे पुण्यतिथि के अवसर पर आज करीब पाच सौ गरीब महिला पुरुषों बुजुर्गों में कंबल वितरित किया गया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे