अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से अस्पताल में पति-पत्नी की मौत
अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से अस्पताल में पति-पत्नी की मौत
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
फरेंदा रोड के महुअवा चौराहे पर पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। वहीं दंपती को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
खबरो के मुताबिक गोरखपुर जिले कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले शरीफ मिर्जा (45) वर्ष अपनी पत्नी आसिया खातून (43)वर्ष के साथ बाइक से बृहस्पतिवार की शाम लगभग 7.00 बजे ससुराल बेलवां जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के महुअवा चौराहे पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गए। दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।