चौरीचौरा @ छ वर्षीय बालक गायब

चौरीचौरा @ छ वर्षीय बालक गायब

गोरखपुर / चौरीचौरा ! चौरीचौरा के मुण्डेरा बाजार के वार्ड सं 8 के पास से एक छ वर्षीय बालक के गायब होने की खबर है
जिसका नाम गोविन्द पुत्र विजय जायसवाल वह एलिस चिल्ड्रेन एकाडमी का छात्र है स्थानीय पुलिस मौके पर पहुचकर खोजबिन शुरु कर दी है
यह घटना करीब 12 :30 बजे  कि है पुलिस को तुरन्त सूचना दि गई लेकिन पुलिस मौके पर करीब दो बजे पहुंची व खोजबिन शुरु कर दी है
वहा के स्थानीय लोगो के बताने के अनुसार एक युवक बाइक पर बैठकर वही आसपास पहले कुछ देर पहले टहल रहा था उसने उस बच्चे को बाईक पर बैठाया बच्चे को बाईक पर बैठाने के बाद उसने अपने साथी को काल करके बुलाया  दूसरा साथी भी उसी बाईक पर बैठ गया और दोनो लोग उसे लेकर बाल खुर्द तरफ  भागने लगे तो बच्चा रोने लगा एक ने बच्चे का मुह बन्द कर लिया और गाड़ी की स्पीड तेज करके फरार हो गए होने की खबर है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे