नौतनवा: जायसवाल सभा अतिथि भवन के संरक्षक मंडल की बैठक कल
नौतनवा: जायसवाल सभा अतिथि भवन के संरक्षक मंडल की बैठक कल
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा जायसवाल सभा के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अब सरगर्मी तेज हो गई है। जिसको लेकर संरक्षक मंडल का बैठक कल होना तय बताया गया है।
बताया गया है कि जायसवाल सभा अतिथि भवन नौतनवा के संरक्षक मंडल के सदस्यो की संख्या 70 से अधिक है।
कल सोमवार को संरक्षक मंडल की बैठक जायसवाल सभा अतिथि भवन में होना है ।
बैठक का उद्देश्य जयसवाल सभा अथिति भवन के अध्यक्ष का चुनाव होना है। चुनाव के लिए रणनीति बनाई जानी है । संरक्षक मंडल यह तय करेगा कि चुनाव किस तरह से कराया जाए। इसके लिए पूरी रूपरेखा बनाई जाएगी।
इस संबंध में जब जायसवाल सभा अतिथि भवन के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल से बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव जायसवाल सभा के बाइलॉज, कानून कायदे से होना चाहिए। अध्यक्ष का चुनाव आम सदस्यों के जरिए किया जाना चाहिए। संरक्षण मंडल को इस पर विचार करना चाहिए।
श्री जायसवाल ने यह भी कहा कि जायसवाल समाज का अध्यक्ष स्वच्छ छवि और इमानदार व्यक्तित्व का व्यक्ति होना चाहिए। जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चल सके और समाज के लोगों का सर ऊंचा कर सके। ऐसे व्यक्तित्व का चुनाव होना चाहिए।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।